बहेरी के दरगाह पर होलीकोत्सव मनाकर दिया हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश

(गाजीपुर): सैदपुर ब्लाक के बहेरी स्थित दरगाह पर होलिकोत्सव पर्व मनाकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया। जहां लोक गायकों ने सूफियाना निर्गुण के साथ श्रीकृष्ण और राधा के भजन भी सुनाए। मंजूर आलम शाह के दरगाह से सामाजिक सदभाव का सार्थक संदेश दिया गया। बाबा साहेब के दरगाह पर होली का त्योहार मनाया गया। जहां सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर रंगों का आनंद लेते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर पावन पर्व की बधाइयां दिये। दरगाह के संरक्षक जावेद हसन के आहवाहन पर यह स्थल सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बन गया। इस दरगाह की सबसे खास बात यह है कि यहां जाति और धर्म का कोई भेदभाव नहीं रहता। सभी श्रद्धालु एक साथ रंगों में सराबोर होकर होली का आनंद लेते हैं। लोग इस पवित्र स्थल पर होली खेलने को अपना सौभाग्य मानते हैं। लोक गायक संतोष कुमार मधुर ने बताया कि बाबा के दरगाह पर सूफियाना और निर्गुण गीतों के साथ ही राधा कृष्ण के होलियाना गीत भी गाये गए। श्रीराम सीता के प्रेम प्रसंग पर होली गीतों के साथ ही कई भजन भी गाकर लोगों को सामाजिक समरसता का सार्थक संदेश दिया गया। बीडीसी रामानुज यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति के पर्व हमें सामाजिकता का संदेश देते है। भारतीय संस्कृति के सभी परंपरागत पर्व समूह में ही समाज के साथ मनाने की रीति रिवाज रहे है। बहेरी के इस दरगाह पर हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक साथ पर्व का आंनद लेते है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...