सड़क हादसा: ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की टक्कर में 7 लोग घायल, ट्रैक्टर चालक फरार

गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में कैथवलिया के पास शुक्रवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ। गेहूं से लदे ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए।
हादसे में स्कॉर्पियो सवार चौरी निवासी पंकज यादव, अजीत यादव, रामविलास, सुदर्शन यादव, अनिल यादव, राम मनोज और सुग्रीव यादव घायल हुए। सभी लोग गाजीपुर में एक तिलक समारोह में जा रहे थे।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।हादसे के बाद गाजीपुर-बलिया मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया। नोनहरा थानाध्यक्ष के अनुसार, घटना के समय ट्रैक्टर गाजीपुर से कठवामोड़ की ओर जा रहा था, जबकि स्कॉर्पियो गाजीपुर की तरफ आ रही थी।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...