पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बीजेपी नेताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला

सैदपुर तहसील गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी कड़ी में आज गाज़ीपुर के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।भाजपा विधानसभा सैदपुर मंडल अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में सैदपुर तहसील गेट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और पुतले की जूते-चप्पलों से पिटाई भी की गई।इस मौके पर भाजपा विधानसभा संयोजक नरेंद्र पाठक, पूर्व विधायक भोनू राम सोनकर, अमित सिंह संजय सिंह मंडल महामंत्री सुधीर पाटिल, रजनीकांत पांडेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश पप्पू, हरिनारायण पांडेय, कमलेश सिंह पिंटू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान पर आतंक को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...