चचेरी बहनों ने लगाई गंगा में छलांग, एक की मौत, दूसरी को पुलिस ने बचाया

गाजीपुर। शुक्रवार की दोपहर गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र में स्थित रामकरण सेतु पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो चचेरी बहनों ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। यह दर्दनाक हादसा करीब 11 बजे हुआ, जिसमें 18 वर्षीय सोनी यादव की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 वर्षीय चंचल यादव को स्थानीय लोगों, पुलिस और गोताखोरों की तत्परता से सुरक्षित निकाल लिया गया।दोनों बहनें चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोलना गांव की रहने वाली थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने जान की परवाह किए बिना फुर्ती से चंचल को गंगा से निकाल कर अपनी गोद में उठाकर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। उनकी इस मानवीय पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया, इसकी जांच की जा रही है। एक परिवार की दो बेटियों में से एक की मौत और दूसरी की जिंदगी बच जाना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...