पुलिस मुठभेड़ में दो खूंखार गौ-तस्कर गिरफ्तार , दो फरार

गाजीपुर। पुलिस ने आज जिले को दहलाने वाले गोकशी गिरोह पर तगड़ा वार किया। थाना बहरियाबाद और थाना सादात की संयुक्त टीम ने मिर्जापुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात गौ-तस्करों को गोली लगने के बाद दबोच लिया। दोनों के कब्जे से दो देसी तमंचे, कारतूस और 11 गोवंश से लदी इंट्रा मैजिक पिकअप बरामद हुई है।

संदिग्ध वाहन को रोका, पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश-

बहरियाबाद थाने की टीम जब मिर्जापुर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी नीले त्रिपाल से ढकी एक बिना नंबर की तेज रफ्तार मैजिक पिकअप ने चौंका दिया। जब रुकने का इशारा किया गया, तो चालक ने पुलिस टीम पर ही वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और प्यारेपुर चट्टी की ओर भागने लगा।

दोनों ओर से घेराबंदी, फिर ताबड़तोड़ गोलियां-

सूचना मिलते ही थाना सादात की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और मिर्जापुर-सादात मार्ग पर बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया गया। घबराए गौ-तस्करों ने गाड़ी खंभे से भिड़ा दी और उतरते ही पुलिस पर गोलियां बरसाने लगे। लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही धर लिए गए। गिरफ्तार गौ-तस्कर सोनू यादव, निवासी पचरासी, थाना नंदगंज, इस पर गोकशी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत 8 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। सभाजीत उर्फ शालू यादव, निवासी लक्षिरामपुर, थाना बहरियाबाद, इस पर गौहत्या और विद्युत चोरी के गंभीर मामले हैं।

गिरोह का माफीनामा – “हमें माफ कर दो, हमसे गलती हो गई…”

पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कबूल किया कि वे पूर्व में कई बार गौ-तस्करी कर चुके हैं और पकड़े जाने के डर से फायरिंग की। शर्मनाक बात यह रही कि दोनों ने गिरफ़्तारी के बाद घिघियाते हुए कहा – “हमें माफ कर दो, हमसे गलती हो गई।”

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...