मां के कलेजे का टुकड़ा हंसता-खेलता गंगा की लहरों में समा गया,घर में पसरा मातम

गाजीपुर। जिले में दर्द और आंसुओं से भरी एक घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव निवासी 20 वर्षीय मोनू बिंद की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। रविवार को वह अपने दोस्तों संग कुर्था गांव स्थित गंगा घाट पर नहाने गया था, पर लौटकर सिर्फ उसकी यादें ही घर पहुंच सकीं।
हंसते-खेलते मोनू को क्या पता था कि ये उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा। घाट पर नहाते वक्त चारों दोस्त गहरे पानी की ओर चले गए। तभी अचानक नदी में भंवर बन गया। तीन दोस्त किसी तरह तैरकर किनारे आ गए, लेकिन मोनू लहरों में समा गया।
घटना के बाद दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई और स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू की। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली।आखिरकार सोमवार दोपहर, उस मां की बदनसीबी का सबूत बनकर मोनू का शव गंगा की लहरों से बाहर आया। जिस बेटे की राह देख रही थी मां, अब वो ताबूत में लिपटकर लौटा।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। गांव में मातम पसरा है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...