हत्या या आत्महत्या ,  रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव ,शरीर पर चोट के निशान,परिवार में मचा कोहराम

गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रावल गांव से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। गांव की 17 वर्षीय मासूम बेटी मानसी पाल ने सोमवार की रात को संदिग्ध हालात में अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे उसका शव गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला। यह दृश्य देखकर पूरे गांव में मातम पसर गया।मानसी अपने परिवार की आंखों का तारा थी। मां-बाप ने कभी सोचा भी नहीं था कि जो बच्ची उनके सारे सपने थी, वो इस तरह एक रात में हमेशा के लिए उन्हें छोड़ चली जाएगी। परिवार का कहना है कि रात में सबने साथ बैठकर खाना खाया और मानसी भी हमेशा की तरह सोने चली गई। किसी को भनक तक नहीं लगी कि कब वह कमरे से बाहर गई या किसी ने उसे जबरदस्ती बाहर निकाला।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। हर कोई यही कह रहा था “ऐसी भोली सी बच्ची आखिर क्यों ऐसा कदम उठाएगी?” कुछ लोगों को शक है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश का नतीजा हो सकती है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पूरे गांव की नजर उस रिपोर्ट पर टिकी है, जो तय करेगी कि ये मौत दुखद हादसा है या किसी दरिंदे की करतूत।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...