गन्ने की मशीन बनी मौत का फंदा: दुपट्टा फंसा, गला कसने से महिला की दर्दनाक मौत

गाजीपुर। जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम आवास की रहने वाली 27 वर्षीय महिला छोटी पत्नी धनजीव की बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बडेसरा गांव के सामने गन्ने के रस के ठेले पर पति के साथ काम करते वक्त उनका दुपट्टा इंजन में फंस गया, जिससे गला कसने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।प्रतिदिन की तरह छोटी अपने पति धनजीव के साथ गन्ने का रस बेचने का काम कर रही थीं। इसी दौरान वह मशीन के पास झुकीं और अचानक उनका दुपट्टा इंजन में उलझ गया। इंजन की तेज गति के चलते दुपट्टा इतनी तेजी से खिंचा कि छोटी संभल भी नहीं पाईं और दम घुटने से घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।‌ सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा इंजन मशीन में दुपट्टा फंसने से हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...