करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत,परिवार में मची चीख पुकार

गाजीपुर। शनिवार की शाम सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर हथिनी गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना तब हुई, जब किसान खेत में धान के बीज लगाने के लिए अपने पंप  को चालू कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाई शुरू कर दी है।महमूदपुर हथिनी गांव निवासी रामा यादव (47) पुत्र परशुराम यादव शनिवार की शाम खेतों में धान के फसल की तैयारी के सिलसिले में नर्सरी लगाने का काम कर रहा था। नर्सरी में पानी देने के लिए वह अपने पंपसेट पर पहुंचा। जैसे ही उसे ऑन करना चाहा, रामा यादव करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद जब परिजनों को इसका पता चला, तो वह रामा यादव को करंट से अलग कर तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां जांच कर डॉक्टर ने रामा यादव को मृत घोषित कर दिया। मौत का पता चलते ही मृतक रामा यादव की पत्नी संजू और मां मुगिया देवी सहित सभी परिजनों में कोहराम मच गया। रामा अपने पीछे तीन अविवाहित पुत्रियों और एक पुत्र को छोड़ गए हैं। रामा की मौत ने परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...