पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक युवक की हुई दर्दनाक मौत

गाजीपुर। केटीएम बाइक से तेज गति से घर जा रहे युवक की सड़क के किनारे पेड़ में सामने से टक्कर होने की वजह से मौत हो गई स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को ईलाज के लिए जिला मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो गई!मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया। जंगीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 गुरु सेवक नगर निवासी आलोक कनौजिया पुत्र अनिल कनौजिया उम्र(20) वर्ष नोनहरा थाना क्षेत्र के महुआरी स्थित भट्टे पर काम करता था मंगलवार के दिन अनिल अरखपुर महुवारी स्थित भट्ठा से काम करके अपने घर जंगीपुर वापस आ रहा था लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि आलोक घर आते समय रास्ते में कहीं छक्कर ताड़ी पी लिया था जिसकी वजह से वह नशे में हो गया और बाईक की रफ्तार को संभाल न पाया जहां उसकी बाईक सीधे पेड़ में जाकर टकरा गई जिससे उसके सर सहित चेहरा में गम्भीर चोट आई जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया बीच रास्ते में छट पटा रहे आलोक को स्थानीय लोगों द्वारा ईलाज के लिए ले जाया जा रहा था की उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई!सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुची नोनहरा थाने की पुलिस ने मृतक के पैंट में रखें डायरी से घर के मोबाइल नंबर पर फोन कर परिजनों को सूचित किया मौके पर पहुंचे परिजन बेटे का शव देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर शव परिजनों को सौप दिया।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...