पुलिस ने 50.75 किलोग्राम अवैध गांजा सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गाज़ीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को सैदपुर कोतवाली पुलिस टीम ने 50.75 किलोग्राम अवैध गांजा, चार मोबाईल (एण्ड्रायड)सेट, एक सुजुकी बलेनो व एक टाटा टिगोर गाड़ी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। बताया गया कि थाना सैदपुर के उपनिरीक्षक अनोज सिंह मय हमराह व थाना एएनटीएफ गाजीपुर निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर शरीफपुर पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्तगण विजय प्रताप सिंह पुत्र रामआसरे सिंह निवासी ग्राम सिपाह बस्ती अलावलपुर कासिमाबाद थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, नसीर रायनी पुत्र स्व.नसीम निवासी गोरा बाजार पी0 जी0 कालेज कोतवाली गाजीपुर तथा रोहित कुमार गोंड़ पुत्र विनोद गोंड़ निवासी नथनपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के पास से 50.75 किलोग्राम अवैध गांजा और चार मोबाईल (एण्ड्रायड), एक सुजुकी बलेनो नं. यूपी 61 एएक्स1116 व एक टाटा टिगोर गाड़ी नं. यूपी 61एजे 2241 बरामद किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुकतों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...