गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा टोडरपुर गांव,पुलिस के सामने बदमाश असलहा लहराते मौके से हुए फरार

गाजीपुर । सैदपुर थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव में मंगलवार की दोपहर को प्रापर्टी विवाद में गोली चलने से हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार टोडरपुर निवासी स्वर्गीय जियूत यादव का मकान है जिसमे उनकी पत्नी लीलावती यादव अपने दो पुत्रों रामबाबू यादव एवं राहुल यादव के साथ रहती है पिछले कुछ दिनों से उनकी विवाहित पुत्री अंबालिका यादव पत्नी दिनेश यादव उर्फ बबलू यादव निवासी थाना करंडा अपने पति के साथ मायके में आकर रहने लगी जिसका विरोध रामबाबू करने लगा था इसी बात को लेकर मंगलवार को दिन में कहासुनी होने लगी जिस पर दिनेश यादव ने फोन करके अपने सहयोगियों को बुला लिया रामबाबू के परिवार ने इसकी सूचना थाने पर दे दी मौके पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने मामला बिगड़ता देख थाने से और फोर्स की मांग की लेकिन इसी दौरान दिनेश यादव के सहयोगी फायरिंग करने लगे फायरिंग में रामबाबू यादव के पेट में गोली लग गई जो अंदर पेट में फंस गई तथा बीचबचाव कर रहे पड़ोसी पियूष यादव पुत्र रामसहाय यादव उम्र 26 के हाथ में गोली लग गई गोली मारने के बाद बदमाश मौके से असलहा लहराते हुए भागने लगे पुलिस ने बदमाशो का पीछा किया लेकिन वो पकड़ने में असफल रही गोली की आवाज सुनते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल रामबाबू यादव एवं पियूष यादव को लेकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रामबाबू यादव की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जबकि पियूष यादव का उपचार समाचार लिखे जाने तक सैदपुर में जारी रहा दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड की घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई लोग तरह तरह की अटकलें लगा रहे थे ।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...