ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

गाजीपुर। पुलिस लाइन गाजीपुर सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के जनपद गाजीपुर में दिनांक 24.06.2025 को प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों सहित सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की विस्तृत ब्रीफिंग की गई। जिलाधिकारी ने वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए “पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त सम्बन्धित नामित अधिकारी व सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी कार्ड और आई-कार्ड अपने पास अवश्य रखें। कार्यक्रम स्थल से लेकर सभी मार्गों पर कड़ी चैकसी रखी जाय तथा समय समय पर वाहनो की चेकिंग के साथ ही, रूफटॉप ड्यूटी, सीसीटीवी, और ड्रोन कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाए। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा, सभी पुलिसकर्मियों को समय पर ड्यूटी पॉइंट पर अच्छे टर्न-आउट में उपस्थित रहेगे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। साथ ही उन्होने ये भी निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान तक मा0 मुख्यमंत्री के जाने तक किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही न हो तथा समस्त कार्य कुशलता एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराए जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी, एवं ड्यूटी में लगे सभी अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...