संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से मची सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के भुजहुआ निवासी राजेश सिंह (45) पिछले एक साल से रानोपाली चौकी क्षेत्र के चूड़ामणि चौराहा के पास स्थित ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहते थे। वह किसी मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करते थे। शनिवार की सुबह अपने रुम के फर्स पर मृत पड़े थे। उनके एक हाथ की नस कटी थी और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था।पुलिस ने प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या माना और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसके अनुसार युवक की मौत गला घोंटने से हुई थी। इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए नस काट दी गई थी।एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच और पूछताछ की जा रही है। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर अपने घर चले गए हैं। उनसे संपर्क किया जा रहा है। शीघ्र ही केस दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...