जलजमाव और जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के अफजलपुर में जलजमाव और खस्ताहाल सड़क के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, कंपोजिट विद्यालय के इर्द गिर्द जलजमाव और कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क जंगीपुर बाजार को जाने वाली एक मात्र सड़क है बच्चों को स्कूल, शादी विवाह, अतिआवश्यक कार्य और सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब कोई महिला गर्भ से होती है तो उसे मोटर साइकिल या कार से भी ले जाने में हिचकोले खानी पड़ती है। मजबूरी में किसी अन्य रिश्तेदारों के यहां पर भेजना पड़ता है। ग्राम प्रधान दयाशंकर राम ने बताया कि सन 2003 – 4 में पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा के द्वारा लोकनिर्माण विभाग के द्वारा यह सड़क लगभग 900 मीटर का पीच रोड तैयार हुआ था लेकिन उसके बाद आज तक इस सड़क पर विभाग ने फिर दुबारा पलट कर नहीं देखा। जनप्रतिनिधियों को भी इस मामले में दर्जनों बार बच्चों के भविष्य और परिवार के सुरक्षा के लिए सड़क बनवाने की बात कही गई लेकिन उनके द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने वर्तमान जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव को मौके पर बुलाया और समस्या से अवगत भी कराया। इस सड़क से नारायणपुर, चकिया, बघोल और तारनपुर के ग्रामीण इसी मार्ग से खरीदारी करने के लिए जंगीपुर बाजार जाते हैं। इस संबंध में नरेंद्र यादव ने कहा कि मेरे द्वारा विभागीय उच्च अधिकारी को इस दुर्दशा की जानकारी दे दी गई है और बरसात के कारण कार्य विलंब हो रहा है बहुत जल्द कार्य शुरू होगा। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में महेंद्र राम, हरिनाथ कुशवाहा, नंदलाल कुशवाहा, बेचन राम, परमहंश राम, बृजराज राय, सिभू राय, नरेश कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा और दिनेश कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...