गाजीपुर । खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली कला गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर सरकार के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने कहा की सड़क पूरी तरह जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिससे आए दिन घटना होती रहती है ग्रामीणों की समस्या सरकार और जनप्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दे रही है जबकि इसी सड़क से सावन के महीने में कावरिए जल चढ़ाने और दर्शन के लिए जाएंगे ग्रामीणों ने कहा की सड़क पर पानी भरने की वजह से स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं के साथ साथ सड़क पर चलने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर धान रोपकर विरोध करने वालो में समाजसेवी भोला पांडे , सूरज,चंचल,रणधीर,आशीष ,बबलू ,अजय ,राहुल ,राजू, पर्वत ,अमरनाथ, शिव शंकर ,अजीत ,मनोज ,झप्पू, सुधीर ,महाराज सहित दर्जनों महिलाए मौजूद रही।
