ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत, दो साथी गंभीर

गाजीपुर। जिले के भदौरा स्टैंड के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।
घटना रात बीती करीब 11 बजे की है। दिलदारनगर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र जगधर यादव, प्रवीण पाल पुत्र अशोक पाल और टीपू पुत्र इरफान किसी कार्य से लौट रहे थे। भदौरा स्टैंड के समीप उनकी बाइक तेज गति में ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से जा टकराई। टक्कर के चलते प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण और टीपू को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...