

(गाजीपुर)सैदपुर में जय भारत आर्ट सामाजिक संस्था द्वारा मंगलवार को माँ काली मंदिर प्रांगण में पावन श्रावण मास के अवसर पर कांवड़ियों के लिए शरबत और शीतल जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सेवा भाव से जलपान कराया और उनकी यात्रा को सुखद एवं सहज बनाने में योगदान दिया।कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अजय पाठक, सचिव राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मनेन्द्र द्विवेदी, समाजसेवी मनोज सिंह, विजय पाठक, जयशंकर सिंह, पिंटू सोनकर, गोविंद अग्रवाल सहित “सफल चिल्ड्रेन” के कई छात्र भी मौजूद रहे और सक्रिय सहभागिता निभाई।संस्था के अध्यक्ष अजय पाठक ने बताया कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों शिवभक्त लंबी दूरी तय करते हैं, ऐसे में उनकी सेवा करना हमारा सामाजिक और धार्मिक कर्तव्य है। उन्होंने आगे भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं और कांवड़ियों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और उनके सेवा कार्यों को सराहनीय बताया।