मंत्री का प्रयास लाया रंग,गौरी स्थित पर्णकुटी को संवारेगा पर्यटन विभाग 

(गाजीपुर) : गौरी गांव स्थित गोमती नदी किनारे बसा पौराणिक महत्व वाला पर्णकुटी का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। खाद्य सुरक्षा, औषधीय प्रशासन एवं आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा दयालु के सार्थक प्रयास से उस पौराणिक महत्व वाले कुटी का सुंदरीकरण और विकास किया जाएगा। पर्यटन विभाग एक करोड़ दस लाख की लागत से इस नैसर्गिक सुंदरता वाले कुटी को सजायेगा संवारेगा और रोशनी से जगमगायेगा। इस पर्णकुटी के सेवादार और भक्त वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पर्णकुटी परिसर में बहुउद्देश्यीय सभागार, मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ सहित दर्शनार्थियों के लिए स्नानागार एव सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। पर्णकुटी के वन विहार के अनेकों दुर्लभ प्रजाति के पशु पक्षियों और वृक्षों की सुरक्षा के लिए गोमती नदी के तट पर बसे इस पर्णकुटी को चारहदीवारी बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा हाईमास्क लाइट की रौशनी में पूरा परिसर जगमगायेगा। देश के स्वतंत्रता संग्राम और श्रीराम मंदिर अयोध्याधाम के कारसेवा में इस पर्णकुटी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। माननीय मंत्रीजी के सार्थक प्रयास से इस महत्वपूर्ण पौराणिक कुटी का सुंदरीकरण किये जाने से श्रद्धालुओं में अपार प्रसन्नता है। पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व वाले इस कुटी में सालभर हजारों साधु संतों का आगमन प्रवास लगा रहता है। जहां सालभर पूर्वांचल सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु जन आते रहते है। सत्संग और रामायण पाठ सालभर चलता रहता है। महंत अरुण दास जी ने कहा कि वर्तमान सरकार सनातन संस्कृति और सांस्कृतिक स्थलों का विकास कर रही है। सुंदरीकरण और समुचित सुविधाओं से यहां श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...