खानपुर: सावन माह के दूसरे सोमवार को भारी संख्या में कांवरियोंने शिवालयों में गंगाजल से जलाभिषेक किया इस अवसर परव्यापार मंडल खानपुर की तरफ से सोमवार को जौनपुर और आजमगढ़ की ओर जाने वाले कांवरियों के पैरों पर ठंडा पानी डालकर उन्हें आराम कराया गया। स्नान करने वालों के लिए भी व्यवस्था बनायी गई थी। इसके बाद सोमवार को सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक लगातार कांवरियों के बीच भोजन और जलपान का प्रबंध रखा गया था। जलपान के बाद कांवड़ दल ने जयकारे के साथ व्यापारियों का आभार जताया। खानपुर बाजार के व्यापारियों ने प्रति वर्ष की भांति इस साल भी भव्य भंडारा का आयोजन किया था। जिसमें आने जाने वाले सभी कावरिया भाई बहन सभी लोग प्रसाद ग्रहण किए। इस मौके पर संतोष गुप्ता समाजसेवी, शोमारू मोदनवाल, बिक्की मोदनवाल, अप्पू मोदनवाल (कुक), राजन मोदनवाल, गोल्डी मोदनवाल, चंदन मोदनवाल, बंटी सेठ, अखिलेश मोदनवाल, अमृतेश सिंह, शिवराज, सचिन, प्रभाकर आदि लोगो ने मुख्य रूप से सहयोग किया।