राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न

खानपुर: गोरखा स्थित जसवंत राय इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दर्जनों स्वयंसेवकों और व्यक्तियों ने एकत्रित होकर श्रद्धापूर्वक गुरुदक्षिणा अर्पित की। काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने ध्वज प्रमाण के साथ ही सभी लोगों को राष्ट्रीय भावना जगाने का आहवाहन किया। रमेश जी ने कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है। जो निःस्वार्थ भाव से देशभर में किसी भी आपदा के समय मदद करने का कार्य करता है। सनातन संस्कृति को लगातार कुचलने का प्रयास किया गया है। हर बार विदेशी आक्रमणकारियों ने देश के चंद गद्दारों के साथ मिलकर देश की शिक्षा संस्कृति और सनातन संस्थानों को नष्ट करने का कार्य किया है। आज हिन्दू संगठित हो रहे है। धर्म का पुनरुत्थान हो रहा है। हमें अब अपने खोये हुए गौरव को पुनः हासिल करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। हमें जातियों और प्रांत, भाषा, ऊंच नीच के बंटवारे में नही उलझना है। सभी सनातनी एक होकर विरोधियों का मुकाबला करना है। इस अवसर पर छात्र राजनिति के अजातशत्रु कहे जाने वाले सुभाषचंद्र सिंह गुड्डू ने सभी लोगों को सम्मनित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के उपरांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विस्तृत चर्चा का आयोजन किया गया। रामतेज पांडेय, अजय दुबे, संजय सिंह, मुकेश यादव, विजय यादव, कमलेश सिंह, धनंजय चौबे, परशुराम यादव, पंकज सिंह, राजकुमार सिंह रहे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...