दिल्ली से आई महिला की फावड़े से हत्या, खेत में गाड़ दी लाश, पूर्व पति ने की दिल दहला देने वाली वारदात

गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मरदानपुर गांव में बुधवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी, जहां एक महिला की उसके पूर्व पति ने खेत में फावड़े से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को वहीं दफना दिया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय वंदना के रूप में हुई है, जो वर्तमान में अपने दूसरे पति शैलेंद्र कुमार के साथ दिल्ली में रह रही थी।सूत्रों के अनुसार, वंदना खेत में चरी काटने आई थी, तभी उसका पूर्व पति जयप्रकाश राम, जो पहले से ही रंजिश में था, मौके की ताक में बैठा था। जैसे ही उसे अवसर मिला, उसने वंदना पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में वंदना की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने शव को खेत में ही दफना दिया।इस हमले में वंदना की जेठानी कौशल्या देवी भी बीच-बचाव में गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, वंदना ने लगभग 10 वर्ष पहले जयप्रकाश को छोड़कर शैलेंद्र से विवाह कर लिया था, जिससे जयप्रकाश नाराज था और बदले की भावना रखता था। वंदना के तीन मासूम बच्चे हैं — शिवानी (7), आर्यन (6) और कल्लू (1)।शादियाबाद थाना प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...