सांसद अफजाल अंसारी  NH-31 गाजीपुर हाजीपुर मार्ग को फोर लेन किए जाने की मांग को लेकर नितिन गडकरी से मिले

गाजीपुर। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके NH 31 गाजीपुर हाजीपुर मार्ग को फोर लेन किए जाने की मांग की है।उन्होंने 24 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में नितिन गडकरी से मिलकर एक हाथ से लिखित पत्र दिया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।अफजाल अंसारी ने पत्र में लिखा है कि NH 31 गाजीपुर से हाजीपुर वाया मुहम्दाबाद, बलिया, छपरा होकर जाती है।
यह रोड गाजीपुर, बलिया होते हुए बिहार को भी जोड़ती है। उन्होंने बताया कि लखनऊ से आने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इसी NH 31 के पखनपुरा के सूरतापुर में आकर खत्म होती है।
और यह टी प्वाइंट पूर्व की दिशा में बक्सर, बिहार और राजधानी पटना को जोड़ती है, जबकि दूसरी दिशा में सासाराम जी टी रोड को भी जोड़ती है।सपा सांसद अफजाल अंसारी ने नितिन गडकरी से सादर अनुरोध किया है कि जिस तरह उन्होंने देश का कायाकल्प किया है,उसी तरह इस क्षेत्र का भी कल्याण करें। अब देखना यह होगा कि नितिन गडकरी इस मांग पर क्या कार्रवाई करते हैं और कब तक इस परियोजना को पूरा करने की दिशा में काम शुरू होता है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...