बिजली-पानी के संकट से जूझ रहे किसान, पावर हाउस घेरकर किया प्रदर्शन

गाज़ीपुर। करंडा क्षेत्र में बिजली और सिंचाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। चोचकपुर पावर हाउस पर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के कर्मचारियों को पावर हाउस में ही बंधक बना लिया।
किसानों ने बताया कि क्षेत्र में सुबह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे खेती-किसानी से जुड़े सारे काम रुके पड़े हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
केवल बिजली ही नहीं, नहरों में पानी न होने से धान की रोपाई पर भी संकट मंडरा रहा है। किसानों का आरोप है कि यह समस्या रोजमर्रा की बन चुकी है और बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। स्थानीय किसानों ने बिजली विभाग के अवर अभियंता विजय कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अधिकारी समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल रहे, जिससे गांव के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...