गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के सौना गांव निवासी जालिम (40) पुत्र स्माईल की पत्नी रेहाना गुरुवार की शाम सौना चट्टी स्थित अपने श्रृंगार की दुकान बंद कर घर लौट रही थी। रास्ते में उसका पति जालिम उसे पैसे के लिए परेशान करने लगा। घर के थोड़ा पास पहुंचने पर गांव निवासी शिवबचन के घर के पास जालिम पत्नी पर आक्रोशित हो गया। उसने पास स्थित चिकन की दुकान से चापड़ उठा ली और पत्नी पर वार कर दिया। चापड़ पत्नी की बाई कलाई पर लगा। वह चिल्लाते हुए घर की तरफ दौड़ी। तो पीछे-पीछे जालिम भी दौड़ते हुए घर पहुंचा। जहां उसने बेरहमी से पत्नी के बाये सीने में चापड़ घोप दिया। जिससे उसका दिल फट गया और सीने से खून का फव्वारा फूट पड़ा। बीच बचाव के लिए 14 वर्षीय बेटी रोशनी आई, तो जालिम उसपर भी हमला करने के लिए चापड़ लेकर दौड़ पड़ा। घर पर मौजूद छोटी बहन रौनक को लेकर रोशनी ने भाग कर अपनी जान बचाई गंभीर रूप से घायल रेहाना को कुछ देर बाद पहुंची पुलिस उसे लेकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां डॉक्टर ने रेहाना को मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के पास से ही चाकू सहित जालिम को हिरासत में ले लिया है। रोशनी ने बताया कि मैं अपनी छोटी बहन रौनक को लेकर ना भागी होती, तो अब्बु हमें भी जान से मार देते। सूचना के बाद काम से लौटी रेहाना के बड़े पुत्र शाहिद और उसके छोटे भाई रोशन सहित दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।