दो बाईकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत,दूसरा गंभीर

गाजीपुर। करंडा थानाक्षेत्र के गोशंदेपुर में तेज रफ्तार दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं काफी देर तक पुलिस को सूचना ही नहीं थी। बाद में पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। गुरूवार की रात में नंदगंज के हकीमपुर निवासी 22 वर्षीय अरूण बिंद बाइक से कहीं जा रहा था। अभी वो गोशंदेपुर में गुड़ फैक्ट्री के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें अरूण व दूसरी बाइक पर सवार जमुआंव निवासी 19 वर्षीय सुजीत मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भेजा गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। लेकिन गुरूवार की रात करीब 11 बजे अरूण की जिला अस्पताल पर मौत हो गई। वहीं सुजीत को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद अरूण के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके से दोनों बाइकों को कब्जे में लिया।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...