बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने गाजीपुर पहुंचे मंत्री रविन्द्र जायसवाल, अफसरों संग किया हालात का जायज़ा

गाजीपुर। जिले में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए राज्य मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर राहत कार्यों की समीक्षा की।भ्रमण के दौरान करंडा क्षेत्र अंतर्गत दीनापुर प्राथमिक विद्यालय पर मंत्री व अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश:

मंत्री श्री जायसवाल ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ राहत शिविरों और चौकियों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रभावित महिलाओं और अन्य नागरिकों को पूरी सुरक्षा एवं सहायता मिल सके।उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन लगातार भ्रमणशील रहकर ग्राम प्रधानों व स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय बनाएं रखें और बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं।

राहत सामग्री का वितरण भी हुआ:

इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन, खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। मंत्री ने राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि “जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह साथ खड़ी है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...