स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने हेतु गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। जनपद मे 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक मे उन्होने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस पर 14 और 15 अगस्त 2025 की रात्रि मे सरकारी कार्यालय, भवनो तथा अन्य इमारतो को रोशन किया जाये। प्रातः 6.30 से 07.00 बजे तक क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन तथा प्रातः 07 बजे से 7.45 बजे तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा, प्रभात फेरी राजकीय बालिका इण्टर कालेज से निकलकर कलेक्ट्रेट परिसर पर समाप्त होगी। प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण/राष्ट्रगान एंव प्रातः 8.30 बजे से राईफल क्लब ग्राउण्ड मे स्वतंत्रता संग्राम संनानियों/शहीद परिवार को सम्मानित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 8 बजे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व प्लेस ऑफ सेफ्टी, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के अमृत सरोवरो पर ध्वजा रोहण किया जायेगा इसके साथ ही समस्त शिक्षण संस्थाओ मे स्वतंत्रता समारोह का आयोजन का किया जायेगा। प्रातः 9 बजे लंगड़पुर छावनी लाईन स्थित वृद्धा आश्रम मे वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया जायेगा था प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रात 10 बजे ही दलित बाहुल्य बस्ती मे विशेष सफाई अभियान/मिष्ठान का वितरण होगा। दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल मे मरीजो को फल वितरण तथा दोपहर 1.30 बजे जिला कारागार खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं कैदियों को फल व मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। दोपहर 2 बजे राजकीय विशेष गृह एंव मूक-बधिर संस्थाओ मे मिष्ठान वितरण तथा प्रत्येक कृषि विज्ञान केन्द्र पर न्यनतम 75 किसानो को पौधे तिरंगा भेट किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2025 तक समस्त सरकारी कार्यालयों-भवनों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों पर तिरंगा झण्डा/तिरंगा लाईटिंग की व्यवस्था करायी जाये।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...