गाजीपुर। थाना रामपुर माँझा पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक नफर वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा वारंटी का नाम पांचू सोनकर पुत्र केदार सोनकर ग्राम बुडौली थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर है। गिरफ्तारशुदा वारंटी संबंधित अ0सं0 77/2022 गुंजा – पांचू अ0ध0 128 सीआरपीसी के मामले में वांछित था। उ0नि0 फूलचन्द मिश्रा मय हमराह द्वारा दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना रामपुर माँझा पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखी है और आगे भी ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत रहेगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 फूलचन्द मिश्रा मय हमराह थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर शामिल हैं।
रामपुर माँझा पुलिस ने एक नफर वारंटी को किया गिरफ्तार
