(गाजीपुर) :- काकोरी क्रांति दिवस के समापन पर शहीद कारगिल संजय यादव की प्रतिमा पर अधिकारी गणों के साथ मे शौर्य सैनिक संघठन व यादव महासभा के सदस्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शहीदो को नमन किया इस अवसर पर ब्लॉक देवकली के वीडियो जमालुदीन अली व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव , धनईपुर के ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव शौर्य सैनिक संघठन जिला उपाध्यक्ष फौजी सुरेन्द्र यादव , फौजी अभय यादव , सपा नेता सूरज राम बागी व शाहिद की धर्मपत्नी राधिका यादव विशेष रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर देवकली वीडियो जमालुदीन अली ने बताया कि शहिदों को याद करना गर्व की बात है सैनिकों के कारण आज देश सुरक्षित है यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहाँ प्रशासन द्वारा क्रांति दिवस पर शहीद के परिवार को सम्मान करना सरहानीय कार्य है शौर्य सैनिक संघठन के जिला उपाध्यक्ष फौजी सुरेन्द्र नैसारे ने बताया कि सैनिक देश की आत्मा होती हम सबको सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव व शाहिद की पत्नी राधिका यादव ने वीडियो को पत्र देकर शहीद संजय के नाम पर स्मारक के रूप में गेट की माग की व सभी आये हुए प्रबुद्धजनों का स्वागत अभिनंदन करके सम्मान किया इस अवसर पर उमाशंकर यादव , कल्याण यादव, सुबराती मोहमद , लालचन पाल , श्यामदेव राठौर , विशवास यादव , आशीष कुशबहा आदि लोग थे