गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई, जब बौरी पुल के पास, पश्चिम डारेवन गडरी गांव के सामने नदी में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का नग्न शव बहता हुआ मिला। शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी वेंकटेश तिवारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष है और शव पूरी तरह नग्न अवस्था में था। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट और पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।घटना की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। रहस्यमय हालात में मिला यह शव क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का कारण बन गया है।