पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर जा रही जीप ट्रेलर से टकराई , 3 पुलिसकर्मी घायल

गाजीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के जौहरगंज में फोरलेन पर मुड़ते समय लाश लेकर पोस्टमार्टम कराने जा रही पुलिस टीम से भरी पुलिस जीप को तेज रफ्तार ट्रेलर लेकर जा रहे शराब के नशे में धुत्त चालक ने टक्कर मार दी। जिससे पुलिस जीप मौके पर ही पलट गई और उसमें मौजूद 2 कांस्टेबल व 1 पीआरडी जवान सहित आंशिक रूप से 2 अन्य घायल हो गए। उपचार के लिए तीनों को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां गम्भीर रूप से घायल पीआरडी जवान व 1 कांस्टेबल को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं 1 का उपचार किया जा रहा है। वहीं आंशिक रूप से घायल 2 अन्य ने बाहर ही इलाज कराया। मंगलवार को भुड़कुड़ा में एक महिला की मौत हो गयी थी। जिसके बाद उसके ससुरालीजन अंतिम संस्कार के लिए जौहरगंज के श्मशान घाट पर लेकर आये थे। लेकिन मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को श्मशान घाट से कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार की दोपहर में महिला की लाश को पुलिस जीप में लादकर पुलिस टीम अभी कुछ ही कदम आगे बढ़कर जौहरगंज पहुंचकर फोरलेन पर चढ़ने ही वाली थी कि तभी खाली ट्रेलर लेकर मऊ से सिंगरौली जा रहे शराब के नशे में धुत्त चालक मऊ निवासी सुनील यादव ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप पलट गई और उसमें सवार भुड़कुड़ा थाने पर तैनात पीआरडी जवान कोटिया निवासी 36 वर्षीय श्रीधर यादव पुत्र चंद्रिका, कांस्टेबल 32 वर्षीय प्रशांत कुमार पुत्र राधेश्याम, सुल्तानपुर निवासी कांस्टेबल 31 वर्षीय अमित कुमार पुत्र रामचन्द्र वर्मा व लाश के साथ जा रहे 2 परिजन घायल हो गए। तीनों पुलिसकर्मियों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां से गम्भीर अवस्था में श्रीधर व प्रशांत को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं आंशिक घायलों का उपचार कर उन्हें छोड़ दिया गया। इधर दुर्घटना के बाद मौके पर सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय सहित भुड़कुड़ा कोतवाल धर्मेंद्र प्रताप, सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई थी। भुड़कुड़ा सीओ ने घायलों का हाल जाना। उधर जीप को टक्कर मारने के बाद नशे में धुत चालक मऊ निवासी सुनील यादव वहीं रुक गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया। घटना के बाद अस्पताल में भीड़ लग गयी थी।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...