गाजीपुर। शहर की सड़कें अब मौत का जाल बनती जा रही हैं। “गड्ढा मुक्त अभियान” के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। आज, लंका-कचहरी मार्ग पर जानलेवा गड्ढों के कारण एक के बाद एक पाँच टेम्पो पलट गए, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया और एक महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई।घटना के तुरंत बाद, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल महिला को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका प्राथमिक इलाज चल रहा है। इस हृदय विदारक घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। छात्र नेता दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिकों ने लंका-कचहरी मार्ग की बदहाल स्थिति पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। “योगी सरकार मुर्दाबाद”, “सदर विधायक मुर्दाबाद”, “नगरपालिका अध्यक्ष मुर्दाबाद” और “जिला प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उन्होंने नायब तहसीलदार को एक पत्र सौंपा, जिसमें प्रशासन की घोर लापरवाही पर सवाल उठाए गए और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने कहा, “यह हादसा सीधे तौर पर प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। ये गड्ढे अब नागरिकों के जीवन के लिए सीधा खतरा बन गए हैं। आज एक महिला और बच्चा घायल हुए हैं, कल किसी की जान भी जा सकती है। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?” यदि शहर कि सभी सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।पूर्व छात्रसंघ महामंत्री सुधांशु तिवारी ने भी इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन गाजीपुर जैसे प्रमुख नगर की सड़कों की हालत इतनी दयनीय है। प्रशासन को तत्काल नींद से जागना चाहिए और इस समस्या का समाधान करना चाहिए। यह नागरिकों के जीवन और सुरक्षा का सवाल है, कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं।”सभी प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में प्रशासन से तत्काल लंका-कचहरी मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की मांग करते हुए कहा, “यदि अगले 7 दिनों के भीतर इन गड्ढों को भरने और अन्य प्रमुख सड़कों जैसे पीजी कॉलेज से विकास भवन चौराहा, पुलिस लाइन से आरटीआई चौराहा, फुलनपुर क्रॉसिंग से रेलवे स्टेशन तक और फुल्लनपुर से चुंगी तक की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हम नगरवासियों के साथ मिलकर निर्णायक जन आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। हम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।”इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गाजीपुर में सड़कों की मरम्मत का मुद्दा कितना गंभीर है। नागरिकों ने जिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने के साथ ही सभी नगर कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है। प्रदर्शन व पत्रक सौंपने में मुख्य रूप से अमित राय “जस्सू राय”, रवि कुमार, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, आसिफ, मुकेश, मनोज, राजकुमार, कमलेश, शिवम राय, रमेश, राहुल, सलमान, तूफानी, सत्येंद्र, रोहित इत्यादि मौजूद थे।