गाजीपुर। जिले के लोकप्रिय समाजसेवी अजीत कुमार बिंद ने अपने जन्मदिन को सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि समाजसेवा का प्रतीक बना दिया। मानवता की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज में रक्तदान किया और फिर वृद्धा आश्रम पहुँचकर बुजुर्गों के बीच फल वितरण किया। उनके इस अनोखे और प्रेरणादायक पहल को देख उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की।
सुबह मेडिकल कॉलेज में रक्तदान करते हुए अजीत बिंद ने कहा कि जन्मदिन का असली महत्व तभी है, जब हम किसी के जीवन में खुशियां बाँट सकें। रक्तदान किसी की जान बचा सकता है और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का आशीर्वाद जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है।
रक्तदान के बाद अजीत बिंद अपने साथियों के साथ वृद्धा आश्रम पहुँचे, जहाँ उन्होंने सभी बुजुर्गों को ताजे फल भेंट किए। बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक और उत्साहपूर्ण दोनों रहा।
इस मौके पर अच्छे, फुस्सू, आनन्द, कमलेश, सोनू, छोटू, शैलेश, किशन, सत्यदेव, जितेन्द्र सहित कई साथी मौजूद रहे और समाजसेवा के इस नेक कार्य में सक्रिय योगदान दिया। अजीत बिंद का यह कदम युवाओं के लिए प्रेरणा है कि जन्मदिन केवल पार्टी और केक तक सीमित न रहे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बने।
समाजसेवी ने अपने जन्मदिन पर पेश की मिसाल रक्तदान से दी जीवन की सौगात, वृद्धा आश्रम में बाँटे फल
