गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम मादुपुर में एक दर्दनाक घटना घटित हुई। विकास तिवारी उर्फ सिंपल तिवारी (38 वर्ष) अपने खेत में शीशम और सागवन के पेड़ों की छंटाई कर रहे थे, तभी वहाँ से गुजर रहे विद्युत तार की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल गाजीपुर ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मृतक के परिवार में पत्नी वंदना तिवारी और दो बच्चे हैं। 12 वर्षीय पुत्र यश तिवारी और 8 वर्षीय पुत्री पीहू तिवारी। इस घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है।