सनबीम स्कूल में खूनी संघर्ष : 10वीं के छात्र की चाकू से हत्या, तीन छात्र घायल

गाजीपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को अवकाश के दौरान बड़ा बवाल हो गया। दो गुटों के छात्रों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। इसमें 9वीं के छात्र आदित्य वर्मा (14 वर्ष), निवासी यूसुफपुर, मुहम्मदाबाद की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

विवाद से वारदात तक:

अवकाश में कहासुनी मारपीट में बदल गई और अचानक एक छात्र ने चाकू निकालकर आदित्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घायल छात्र अस्पताल में भर्ती:

तीन और छात्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

स्कूल प्रशासन पर आरोप:

घटना के बाद परिजनो ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए लोगों की भीड़ स्कूल के बाहर जमा हो गई।

पुलिस की कार्रवाई:

सूचना पर एएसपी सिटी, सीओ, कोतवाल और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तनाव देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...