विश्वविद्यालय द्वारा समर्थ पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु कार्यशाला आयोजित

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पी० जी० कॉलेज गाजीपुर के टेरी सभागार में समर्थ पोर्टल पर प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने सम्बन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई।कार्यक्रम का प्रारम्भ बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान के सहायक निदेशक डॉ० अजीत प्रताप सिंह गौतम ने समस्त अतिथिगणों को बुके प्रदान कर स्वागत किया।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से प्रवेश समन्वयक एवं गणित विभाग, रज्जू भइया संस्थान के प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की चरणबद्ध जानकारी दी। प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और पूरी प्रक्रिया को बिंदुवार समझाया।पी०जी० कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शासन द्वारा क्रियान्वित समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र हित में नामांकन प्रक्रिया और महाविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया की सुगमता को बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है।डॉ० अमित प्रताप, नोडल-समर्थ पोर्टल ने सभागार में सम्मानित अतिथियों और उपस्थित सभी प्रबंधक, प्राचार्य, शिक्षक, प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया और समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रकिया को बताया।कार्यक्रम का संचालन प्रो0 संजय चतुर्वेदी ने किया |गाजीपुर जनपद के महाविद्यालयों के समर्थ प्रवेश हेतु नामित नोडल शिक्षक और तकनीकी विशेषज्ञ प्रशिक्षण में शामिल हुए। कार्यशाला में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रवेश से जुड़े शिक्षक मौजूद रहे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...