गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर बुधवार को उपजिलाधिकारी डॉ.हर्षिता तिवारी ने इलाके के यूसुफपुर सहकारी समिति तथा बालापुर सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने स्टॉक को चेंक किया।एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान समिति में खाद जैसे यूरिया एवं डी.ए.पी. की उपलब्धता एवं स्टॉक का सत्यापन किया गया। वहीं ई पॉस मशीन के माध्यम से खाद की बिक्री उपलब्धता एवं स्टॉक का मिलान कराया गया। दौरान चेकिंग में उन्होंने फोन से बात कर कुछ किसानों द्वार खाद जैसे यूरिया एवं डी.ए.पी. प्राप्त करने की जानकारी भी प्राप्त हुई। उन्होंने अन्य दिशा निर्देश उपस्थित कर्मचारियों को दी।