गाजीपुर। पूर्व विधान परिषद सदस्य बच्चा यादव का राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को श्मशानघाट पर अंत्येष्टि संस्कार हुआ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने दुख व्यक्त किया साथ ही पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ श्मशान घाट पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। भाजपा की ओर से पूर्व महामंत्री रामनरेश कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डा प्रदीप पाठक, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,अर्जून सेठ, धनेश्वर बिंद, हेमंत त्रिपाठी, रासबिहारी राय,सुबाष चौहान, राकेश यादव सहित आदि अन्य ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।