गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रेवतीपुर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध पिस्टल .32 बोर मय आधा दर्जन जिन्दा कारतूस व ब्रेजा कार नं.यूपी 61एयू 4622 के साथ गिरफ्तार कर लिया।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार मय हमराह थाना रेवतीपुर गाजीपुर ने अभियुक्त आनन्द मोहन सिंह पुत्र स्व. दिनेश कुमार सिंह निवासी नवापुरा थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर को रामबृक्ष का पुरा ग्राम रेवतीपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध क ई मामले पहले से ही दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।