रिपोर्ट:अजय कुमार गुप्ता

राजातालाब /राजातालाब तहसील परिसर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले बाबा वशिष्ठ नारायण गौण की उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वशिष्ठ नारायण गौण ने राजातालाब तहसील परिसर में न्याय न मिलने से व्यथित होकर आत्मदाह का प्रयास किया था। यह घटना जोगापुर के 122 बी के मामले से जुड़ी हुई बताई जा रही है, जिसमें वशिष्ठ नारायण गौण का अरविंद बाबू के खिलाफ मामला तहसीलदार कोर्ट में लंबित था वशिष्ठ नारायण गौण ने जिलाधिकारी के यहां अपील की थी, लेकिन वहां भी उनकी अपील खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया वही वकीलों की और स्थानीय प्रशासन मदद से अर्ध जले हुए हालात में बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में लेजाया गया वही उपचार के दौरान वशिष्ठ नारायण गौण की मौत हो गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया वही मामले की जांच में जूटी पुलिस