उपेंद्र उपाध्याय

राजातालाब/-राजातालाब थाना क्षेत्र के गौरा पंचकोशी मार्ग स्थित बिल्डिंग मैटेरियल के काउंटर से हजारों रुपये नकद निकालकर पल्सर सवार दो युवक हुए फरार पीड़ित ने किया पीछा नही मिले उचक्के घटना सीसीटीवी में कैद जाँच में जुटी राजातालाब पुलिस।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गौरा निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ उमेश सिंह का गौरा पंचकोशी मार्ग पर वैष्णो बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से गिट्टी बालू का दुकान है।पीड़ित ने राजातालाब पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे बैगर नम्बर प्लेट काला रंग के पल्सर से दो अज्ञात युवक दुकान पर आए और बालू दिखाने के लिए बोले और एक ब्यक्ति हमारे साथ दुकान के पीछे बालू देखने चला गया इसी बीच दूसरा अज्ञात ब्यक्ति कांउटर में रखे 7500 रुपये लेकर दोनों पल्सर से मातलदेई चौराहा के तरफ भाग निकला घटना सीसीटीवी में कैद है।वही दुकान संचालक धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ उमेश सिंह ने यह भी बताया कि पल्सर सवार का पीछा भी किया लेकिन वह गाड़ी घुमाकर भाग निकला दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त है।