प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर संबंधित विभिन्न मांगो को पूरा न होने पर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने हेतु दी चेतावनी

उपेंद्र उपाध्याय
राजातालाब।आराजी लाईन ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधान संगठन द्वारा प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान दर्जनों ग्राम प्रधानों ने सीडीओ के नाम खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन दिया।प्रधान संघ अध्यक्ष आराजी लाइन मुकेश पटेल ने बताया कि सफाई कर्मियों को रोस्टर के द्वारा की जा रहा है कार्यों का विरोध किया गया और कहा गया की सफाई कर्मी अपने-अपने ग्राम पंचायत में मूल रूप से काम करेंगे तो काम की पारदर्शिता दिखेगी तथा मनरेगा द्वारा सामग्री और मजदूरी का भुगतान न होने से ग्राम पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने कहा है कि यदि हमारी मांगे एक सप्ताह के अंदर नहीं मानी जाती है तो समस्त ग्राम पंचायत में विकास कार्य को रोक कर प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय यादव,राजेंद्र पटेल, श्री प्रकाश यादव ,अमित पटेल, अजय दुबे ,अशोक सिंह ,रामबाबू,संदीप जयसवाल ,अभिमन्यु, कल्पनाथ राजभर रामबाबू सेठ ,रामबाबू राजभर, मनोज वर्मा, संजीव कश्यप सहित दर्जनों ग्राम प्रधान शामिल रहे।