विराट क्रिकेट प्रतियोगिता में मगन इंस्टा 11 ने बरही को हराकर जीती ट्रॉफी

गाजीपुर जिले के चौरा मनिहारी में आयोजित 10 दिवसीय विराट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भव्य रूप से हुआ। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मगन इंस्टा 11 बयेपुर देवकली और बरही की टीम के बीच  टक्कर हुई, जिसमें मगन इंस्टा 11 ने 55 रनों से विजय प्राप्त की पहले बल्लेबाजी करते हुए मगन इंस्टा 11 की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 169 रन बनाए। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रवि कुमार गुप्ता ने शानदार 96 रन बनाकर अपनी टीम की मजबूत स्थिति बनाई। हालांकि, वे कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद भी टीम ने अपना स्कोर बनाए रखा। जवाबी पारी में बरही की टीम 138 रन ही बना सकी और मैच हार गई इस शानदार मुकाबले में रवि गुप्ता को ‘मैन ऑफ द मैच’ और सुदेश यादव को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि संतोष यादव, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा गाजीपुर और पूर्व प्रधान चौरा, ने विजेता टीम को ट्रॉफी और ₹10,000 का चेक प्रदान किया। उन्होंने गाजीपुर को वीर नौजवानों की धरती बताते हुए गांव के खेलों को बढ़ावा देने की बात की और कुश्ती के महत्व को रेखांकित किय समारोह में आयोजन मंडल के सभी सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी और ₹5000 का चेक प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया गया। पीयूष यादव द्वारा मैच का संचालन किया गया इस आयोजन ने गाजीपुर की खेल परंपरा को और भी समृद्ध किया और स्थानीय खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...