युवक के गंगा में कूदने की सूचना पर मचा हड़कंप

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के हमीद सेतु से बुधवार को एक युवक के गंगा नदी में छलांग लगाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सेतु पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई इस दौरान पुलिस को सेतु पर एक लावारिस बाईक मिली। जिसे कब्जे में ले लिया,और युवक के नदी में कूदने की आशंका के बीच स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो नावो के जरिए उसकी तलाश शुरू कर दिया। इस दौरान जाल डालकर तलाश किया गया किंतु कुछ पता नहीं चल सका करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसका कुछ पता नहीं चलने पर थक हार कर वापस चली आई। पुलिस के मुताबिक जंगीपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मुहल्ला के वार्ड नंबर 10 के आशीष के व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि मैं गंगा नदी स्थित हमीद सेतु पर बाइक खड़ी कर दिया हूं आकर घर लेते जाओ। उसके बाद वाला पता हो गया इधर राहगिरो ने किसी के कूदने की सूचना राजागंज चौकी पुलिस को दिया। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर इस घटना की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक परिजन ऑन ने बताया कि उन पर कर्ज था, जिसे लेकर वह आए दिन परेशान रहता था।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के मुताबिक युवक के नदी में कूदने की सूचना मिली है। गोताखोरों के मदद से तलाश की जा रही है। बाइक और एक लेटर भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने बताया कि उसके ऊपर कर्ज था। फिलहाल हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...