सरगना और चार महिलाओं पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गोकशी में संलिप्त एक गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह में एक पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं, जिनकी पहचान मेराज कुरैशी (गिरोह का सरगना), शिवा परवीन, शहनाज बानो, नजमा खातून और संजीदा परवीन के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह रात के अंधेरे में चोरी-छिपे गायों को लाकर उनकी गोकसी करता था। महिला सदस्य गोमांस को पॉलिथीन में पैक कर अलग-अलग ग्राहकों को बेचती थीं और कटान के बाद बचे मलबे को बोरियों में भरकर नदी और नालों में फेंक देती थीं। फरवरी 2024 में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से गोमांस के अलावा कशी में प्रयुक्त लोहे की बाकी, चाकू, कुल्हाड़ी और लकड़ी के टुकड़े बरामद हुए थे। मुख्य आरोपी मेराज कुरैशी को 14 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद, सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...