विधायक मन्नू अंसारी ने विधानसभा में उठाया शहीद वीर अब्दुल हमीद के अपमान का मुद्दा

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद के विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने यूपी विधानसभा में गाज़ीपुर के शहीद सपूत वीर अब्दुल हमीद के अपमान की कोशिश का मुद्दा उठाया, और यह मांग की के देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले किसी भी शहीद का अपमान नहीं होना चाहिए क्‍योंकि परमवीर चक्र विजेता अब्‍दुल हमीद का अपमान देश का अपमान है। उन्‍होने विधानसभा अध्यक्ष  के माध्यम से सरकार से यह अनुरोध किया कि मुहम्‍मदाबाद, बलिया दोनों मार्गों को बिहार तक हाइवे को जोड़ा जाए और उसे चौड़ा किया जाए, ताकि मेरी विधानसभा क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त, भारी वाहनों के चलने से जर्जर हुई श्रेत्र के गांवों की सड़कों और स्थानीय पुलों की मरम्मत कराने की भी मांग की। शिक्षा के मुद्दे पर, मैंने अपने जनपद में एक भी विश्वविद्यालय न होने, अपनी विधानसभा में कोई भी पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज न होने का मसला उठाया और विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। अपने क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को उजागर करते हुए बताया कि पिछले 20 वर्षों में एक भी नया पावर हाउस और सब-स्टेशन नहीं खोला गया है, जिसके कारण गर्मी और सिंचाई के समय विधानसभा की जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मैंने मांग की कि बिजली की सुगम व्यवस्था के लिए तत्काल पावर हाउस और सब-स्टेशन बनाने का प्रावधान किया जाए। स्वास्थ्य समस्याओं को इंगित करते हुए बताया कि मेरे क्षेत्र में ट्रामा सेंटर बनने के बावजूद यह सुचारू रूप से नहीं चल रहा है, केवल दो डॉक्टर आते हैं और उनके लिए पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं है। एक्सरे मशीन तक उपलब्ध नहीं है। ट्रामा सेंटर में उचित व्यवस्था करने की मांग की गई ताकि मेरी विधानसभा और आस-पास की विधानसभाओं की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। अंत में उन्‍होने अपने नौजवानों के लिए अपनी विधानसभा में एक मिनी स्टेडियम खोलने की मांग की।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...