विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

गाजीपुर। महुआबाग स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्तमान में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, संवाद कौशल और हेयर स्टाइलिंग में दक्ष बनाना है। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनीता कुमारी के संरक्षण में और रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अकबरे आजम के समन्वय में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन नांदी महिंद्रा समूह और लॉरियल के सहयोग से किया गया है, जो छात्राओं के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को प्रभावी लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन तकनीक, संवाद कौशल और आधुनिक हेयर स्टाइलिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं, जिससे वे व्यावसायिक दुनिया में आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनीता कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अकबरे आजम ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्राओं को व्यावहारिक कौशल प्राप्त होंगे, जो उनके करियर में सहायक सिद्ध होंगे।
छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अपने कौशल विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से महाविद्यालय की प्रतिबद्धता छात्राओं के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रदर्शित होती है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...