सचिव के वित्तीय अनियमितता से सहकारी समितियों के गोदाम व कार्यालय हुए सील

(गाजीपुर): सैदपुर ब्लाक के नायकडीह, मौधा और खानपुर के बहु उद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति के कार्यालय और गोदाम को सील कर दिया गया है। सरकार के किसान हित की सारी योजनाएं लापरवाह कर्मचारियों की वजह से किसानों तक पहुचने से पहले ही दम तोड़ देतीं है। बी पैक्स के खानपुर, मौधा और नायकडीह समितियों में सचिव के रूप में कार्यरत शिवप्रकाश तिवारी के भारी वित्तीय अनियमितता को देखते हुए यह कार्यवाही की गई है। अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता दीपक वर्मा की देखरेख में मौधा के दो गोदाम दो कार्यालय, नायकडीह के दो कार्यालय और दो गोदाम सहित खानपुर के एक कार्यालय और एक गोदाम को सील बंद मुहर लगाकर बंद कर दिया गया। एडीसीओ दीपक वर्मा ने बताया कि लंबे समय से किसानों और समितियों के पदाधिकारियों की शिकायत मिलने पर सचिव शिवप्रकाश तिवारी को जबाब देने के लिए निर्देशित किया गया। किसानों और समिति के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को जबाब देने के बजाय सचिव भाग खड़े हुए। इन तीनों समितियों पर उर्वरक बिक्री के धन को निर्धारित बैंक में जमा नही किया गया था। शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक सैदपुर के जांच में सचिव के उपर छह लाख 44 हजार, दो सौ 35 रुपये का चेक समायोजन नही करने का आरोप लगा है। वित्तीय अनियमितता और गबन की अंदेशा में सचिव को कई बार मौखिक, रजिस्टर्ड डाक सहित अन्य माध्यमों से सूचना देने के बाद भी फरार हो गए। जिला सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधन के आदेश पर मंगलवार को मौधा, नायकडीह और खानपुर के सभी बीज एवं खाद गोदामों को सील कर दिया गया। सचिव शिवप्रकाश तिवारी के उपर खानपुर समिति का दो लाख 40 हजार दो सौ 85, नायकडीह समिति का एक लाख 40 हजार छह सौ 91 और मौधा समिति के दो लाख 63 हजार दो सौ 59 रुपये बकाया है। सचिव शिवप्रकाश तिवारी पर विभागीय साक्ष्य संकलन के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सहकारी समितियों के पदाधिकारियों संग एडीसीओ रुद्र प्रकाश और एडीसीओ सतीश कुमार के साथ शाखा प्रबंधक सैदपुर प्रवीण कुमार रहे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...