ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत

गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित हरपुर में एनएच-24 पर शनिवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद चन्दौली के धानापुर निवासी पंकज दूबे (35) अपने ससुराल जीवपुर बाइक से जा रहा था। तभी हरपुर के पास गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोग 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाये। जहाँ गम्भीर स्थिति को देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना ससुर गोपाल तिवारी को दी गई। जैसे ही मौत की सूचना मिलते ही पत्नी करिश्मा रोने-बिलखने लगी तथा आंखो से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था, वही 12 वर्षीय पुत्र अथर्व आंखों में आंसू लिए मां को सम्बल प्रदान कर रहा था। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए पीएम हाउस भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...